REET Pre Level 1 New Vacancy & Syllabus
राजस्थान रीट नई भर्ती 1 दिसंबर से भरे जाएंगे आवेदन
REET Pre Level 1 New Vacancy & Syllabus: राजस्थान रीट नई भर्ती 1 दिसंबर से भरे जाएंगे आवेदन
REET Pre Level 1 New Vacancy & Syllabus: राजस्थान रीट नई भर्ती 1 दिसंबर से भरे जाएंगे आवेदन
राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती की तैयारी कर रहे हैं अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है।
राजस्थान में शिक्षक भर्ती को लेकर अभी तक यह जानकारी सामने आई है कि 25 नवंबर यानि कि आज से 10 दिन बाद पात्रता परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी होगा।
उसे भारती के लिए आवेदन 1 दिसंबर से शुरू होंगे 31 दिसंबर तक चलेंगे।
राजस्थान रीट पात्रता परीक्षा भर्ती लेवल 1 के लिए पात्रता परीक्षा का आयोजन फरवरी माह
में दूसरे सप्ताह में करवाया जाने की पूर्ण संभावना है।
जिसकी संपूर्ण जानकारी हमने नीचे दिए एक बार पोस्ट को अंत तक जरूरत पढ़ें।
REET Pre Level 1 New Vacancy Ka Exam Kab Hoga ?
राजस्थान रीट फ्री यानी पात्रता परीक्षा के एग्जाम तिथि को लेकर कर्मचारी चयन बोर्ड ने स्थिति साफ करते हुए कहा है।
कि फरवरी माह के दूसरे सप्ताह या तीसरा सप्ताह में इसका आयोजन करवाया जाएगा।
अतः आप अपनी तैयारी पहले से ही सुनिश्चित रखें।
REET Pre Level 1 And Level 2 Eligibility ( रीट भर्ती में आवेदन के लिए योग्यता क्या-क्या है ? )
रीट भर्ती फर्स्ट लेवल ( REET PRE LEVEL 1st Qualification)
REET Level 1 यानी 3rd Grade Teacher क्लास 1 to 5th के लिए। इस पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी द्वारा
निम्न योग्यताएं पूर्ण की होने आवश्यक है।
किसी भी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से 12th पास और साथ में दो वर्षीय बीएसटीसी यानी डीएलएड डिप्लोमा ।
REET Level 2 Qualification ( रीट लेवल 2 के लिए क्या योग्यता है? )
REET Level 2 यानी ( 6 th से 10 th) तक पढ़ने वाले अध्यापक, इस पद के लिए आवेदन करने वाले आवेदक द्वारा
ग्रेजुएशन पास और साथ में B.ed कोर्स किया होना आवश्यक है।
REET Exam Notification And Appalication Start Date
रीट भर्ती के लिए पहले पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। वह जिसके लिए नोटिफिकेशन 25 नवंबर को जारी किया जाएगा
और 1 दिसंबर से आवेदन शुरू होंगे।
REET PRE level 1st New Syllabus 2025
राजस्थान रीट भर्ती लेवल फर्स्ट के लिए अभी तक नया सिलेबस जारी नहीं किया गया। लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है, कि सिलेबस में ज्यादा बदलाव नहीं किया जाएगा।
अतः हम आपको पुराना सिलेबस नहीं चाहिए प्रोवाइड करवा रहे हैं। जिसको देखकर आप अपनी तैयारी जारी रख सकते हैं
एक बार पीडीएफ डाउनलोड करके जरूर पढ़ें।
डाउनलोड सिलेबस :- यहां क्लिक करें
REET Pre Level 1st Age Limit
रीट पात्रता परीक्षा लेवल 1 के अभ्यर्थियों की आयु सीमा को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है।
लेकिन 25 नवंबर को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा जिसमें संपूर्ण जानकारी दी जाएगी।
REET Pre Level 1 New Vacancy Importan Links
Official website | Click Here |
Download Syllabus | Click Here |
Notification update | Click Here |
Rojgar Bulletin | Click Here |
One Comment