News

Reet level 2 Revised Result

Reet लेवल 2 रिवाईज्ड रिजल्ट को लेकर बड़ी अपडेट, हाई कोर्ट ने परिणाम पर लगाई रोक

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Reet level 2 Revised Result :- Reet लेवल 2 रिवाईज्ड रिजल्ट को लेकर बड़ी अपडेट, हाई कोर्ट ने परिणाम पर लगाई

Reet L2 revised Result

REET लेवल 2 के रिवाईज्ड रिजल्ट पर आज हाई कोर्ट ने रोक लगा दी है 5000 से अधिक शिक्षकों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं।

हाई कोर्ट ने Rsmssb बोर्ड को नोटिस जारी किया है और अंतिम रिवाईज्ड परिणाम पर रोक लगा दी गई है

उप चुनाव के कारण लगी आचार संहिता के कारण रिवाईज्ड रिजल्ट जारी नही किया गया था। चुनाव के बाद रिजल्ट जारी किया जाना था।

Reet लेवल 2 भर्ती का आयोजन 2022 मे किया गया था। जिसका अंतिम परिणाम 2023 मे जारी कर दिया गया था।

लेकिन उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार RSMSSB द्वारा गठित कमिटी की रिपोर्ट के अनुसार REET लेवल 2 के परिणाम को रिवाईज्ड किया जायेगा।

RSMSSB बोर्ड के अध्यक्ष ने ट्विटर के माध्यम से जानकारी दी है

CET परीक्षा के आयोजन के बाद मे REET लेवल 2 का परिणाम जारी किया जायेगा।

रिवाईज्ड रिजल्ट आने से 5000 के आस पास अध्यापक की नौकरी खतरे में है।

उन्हे 2 साल बाद अपनी नौकरी से हटाया जायेगा। तथा उनकी जगह अन्य अध्यापको का चयन किया जायेगा।

REET LEVEL 2 REVISED RESULT

रीट लेवल 2 रिवाईज्ड रिजल्ट से एक साल से नौकरी कर रहे 5000 अध्यापकों की नौकरी खतरे मे है।

इन अध्यापकों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा।

जिनका चयन कट ऑफ 4-6 नंबर के आस पास हुआ है उन सब की नौकरी को खतरा है।

रिवाईज्ड रिजल्ट में नये अध्यापकों का चयन होने से पहले से नौकरी कर रहे अध्यापको को घर जाना होगा

Reet LEVEL 2 Result

रीट परीक्षा के आयोजन के बाद मे Rsmssb बोर्ड द्वारा उत्तर कुंजी जारी की गयी।

जिस पर स्टूडेंट द्वारा आपती लगाई गयी। बोर्ड द्वारा कमिटी का गठन किया गया और फाइनल रिजल्ट जारी किया गया।

जिन विधार्थियो का चयन नही हुआ उन्होंने कोर्ट में फाइनल उत्तर कुंजी को चेलेज किया।

कोर्ट ने बोर्ड को कमिटी गठन का आदेश दिया।

2 साल से नौकरी कर रहे अध्यापक को उनकी बिना गलती के घर का रास्ता दिखाया जायेगा।

5000 के आस पास अध्यापक बेरोजगार हो जायेंगे।

इससे पहले पशुधन सहायक परीक्षा मे रिजल्ट रिवाईज्ड होने से कही विधार्थियो की नौकरी से हटाया गया था।

इस मामले मे सरकार को कोई निर्णय करना चाहिए। क्योंकि अध्यापक को बोर्ड की गलती की सज़ा क्यों मिले।

बोर्ड के अध्यक्ष और कमिटी पर कार्यवाही होनी चाहिये

क्योंकि बोर्ड द्वारा कही ऐसे प्रसन्न पूछे जाते है जिससे हर भर्ती कोर्ट मे फस रही है

Important link

Official WebsiteClick Here
Rojgar bulletin teamClick Here
x
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button