Pashu parichar Test 3 MCQ
राजस्थान पशु परिचर भर्ती फ्री टेस्ट सीरीज नंबर 3 और महत्वपूर्ण नोट्स
Pashu parichar Test 3 MCQ: राजस्थान पशु परिचर भर्ती फ्री टेस्ट सीरीज नंबर 3 और महत्वपूर्ण नोट्स
Pashu parichar Test 3 MCQ: राजस्थान पशु परिचर भर्ती फ्री टेस्ट सीरीज नंबर 3 और महत्वपूर्ण नोट्स
राजस्थान पशु परिचर भर्ती का आयोजन 1 दिसंबर से शुरू है। अतः सभी तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को इस समय ज्यादा से ज्यादा क्वेश्चन आंसर यानी एमसीक्यू मिलनी चाहिए।
जिससे कि उनका ज्यादा से ज्यादा रिवीजन होगा और वह बाकी लोगों से कंपटीशन में आगे रहेंगे।
इसी को देखते हुए हमने हमारे व्यूवर्स के लिए एक सीरीज की शुरुआत की है, जो कि अगले पशु परिचर भर्ती तक चलेगी। इसमें हम आपको प्रतिदिन 100 MCQ और कुछ महत्वपूर्ण नोट्स देंगे।
जिसमें से प्रश्न आने की संभावना ज्यादा है, या फिर जो जीके का सबसे इंपोर्टेंट पार्ट है।
इसको पढ़ने के पश्चात आप इस बात को लेकर निश्चित हो जाओगे कि आपका जीके पूरा तैयार है।
33. किस परियोजना को डेफकनेक्ट 4.0 के तहत उद्यमिता और नवाचार को बढ़ावा देने के रूप में मान्यता दी गई ?
(अ) मेक इन इंडिया
(ब) आदिति 2.0 चैलेंजेज
(स) आत्मनिर्भर भारत मिशन
(द) डिजिटल इंडिया पहल
34. आईएसएसएफ विश्व कप पुरुष फाइनल में किसने रजत पदक जीता ?
(अ) श्रेयांश सिन्हा
(ब) सौरभ सिंह
(स) विवान कपूर
(द) विजय कुमार
35. दिल्ली में पहला महिला बस डिपो ‘सखी डिपो’ कहाँ स्थित है ?
(अ) कश्मीरी गेट
(ब) सरोजिनी नगर
(स) द्वारका
(द) राजीव चौक
36. जून 2024 में किस चंद्र मिशन ने चंद्रमा के दूर के हिस्से से सतह के नमूने एकत्र किए ?
(अ) चांग’ई-6
(ब) आर्टेमिस-3
(स) चंद्रयान-3
(द) लूना-25
37. सवाई जयसिंह द्वितीय द्वारा रचित ग्रंथ – ” जयसिंह कारिका ” किससे संबंधित है ?
गृह- नक्षत्र गणना से
ज्योतिष से
व्याकरण से
स्थापत्य एवं चित्रकला से
राजस्थान समसामयिक घटनाचक्र करेंट अफेयर्स अति महत्वपूर्ण 🔰
▪️रामगढ़ क्रेटर झील (बारां)जिओ हेरिटेज साइट घोषित
▪️केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लिया बड़ा फैसला, लद्दाख में बनेंगे 5 नए जिले
द्रास, जंस्कार ,साम,नुब्रा , चांगथांग
▪️जोधपुर में तरंगशक्ति-2024 दिखेगी वायुसेना की ताकत भारतीय वायुसेना का मेगा मल्टीलेटरल युद्धाभ्यास तरंगशक्ति 2024 का दूसरा फेज शुक्रवार से जोधपुर वायुसेना स्टेशन पर शुरू होगा। 14 सितम्बर तक चलने वाले इस युद्धाभ्यास में सात देशों की एयरफोर्स भाग ले रही हैं। तरंगशक्ति युद्धाभ्यास का प्रथम चरण 6 से 14 अगस्त तक तमिलनाडू के सुलुर एयरफोर्स स्टेशन पर हुआ था।
▪️8 ग्रीनफिल्ड एक्सप्रेस-वे की डीपीआर स्वीकृत प्रदेश में सड़क नेटवर्क को मजबूत करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने प्रस्तावित 2,406 किलोमीटर के 8 नए ग्रीनफिल्ड एक्सप्रेस-वे निर्माण की डीपीआर की स्वीकृति जारी कर दी है।इनकी डीपीआर बनाने के लिए 30 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई हैं।
Pashu parichar Test 3 MCQ:
▪️डाॅ. टी. वी. सोमनाथन नए कैबिनेट सचिव पद पर नियुक्त 30 अगस्त 2024 को राजीव गौबा की सेवानिवृत्ति के बाद भारत सरकार में नए कैबिनेट सचिव के रुप में पदभार संभाला। इससे पहले केन्द्र में प्रधानमंत्री कार्यालय में संयुक्त सचिव और अतिरिक्त सचिव जैसे महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है।
▪️क्रिकेट अकादमी खींवसर
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा क्रिकेट अकादमी बनाई जाएगी।
लागत 30 करोड़ ,इसका निर्माण आरसीए के कार्यकारी अध्यक्ष धनंजय सिंह खींवसर की ओर से कराया जाएगा।
▪️मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना का नाम परिवर्तित कर अब पन्नाधाय बाल गोपाल योजना रखा गया।
▪️प्रवासी राजस्थानियों की संस्था”राजस्थान रत्नाकर” ने हाल ही में “रुपारामका राजस्थानी पुरस्कार” से सम्मानित किया शंकर सिंह राजपुरोहित (बीकानेर)
▪️पेरिस पैरालंपिक 2024 के समापन समारोह के लिए स्वर्ण पदक विजेता तीरंदाज हरविंदर सिंह और धाविका प्रीति पाल को भारतीय ध्वजवाहक
▪️टाइम मैगजीन की 2024 में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के सबसे प्रभावशाली 100 लोगों की सूची में तीन भारतीयों को जगह मिली है। इनमें केंद्रीय IT मंत्री अश्विनी वैष्णव, अभिनेता अनिल कपूर और इनफोसिस के सह-संस्थापक नंदन नीलेकणी शामिल हैं।तीनों को ‘शेपर्स’ श्रेणी में शामिल किया गया। केंद्रीय IT मंत्री को Artificial Intelligence के क्षेत्र में भारत के प्रयासों के नेतृत्व के लिए सूची में शामिल किया
Test नंबर 1 or 2 के MCQ देखे: यहां क्लिक करें
▪️भारत-अमेरिका संयुक्त सैन्य युद्ध अभ्यास का 20वां संस्करण सोमवार से राजस्थान के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में विदेशी प्रशिक्षण केन्द्र में शुरू हुआ। यह अभ्यास 22 सितंबर तक चलेगा। यह युद्धाभ्यास वर्ष 2004 से प्रति वर्ष भारत और अमेरिका के बीच बारी-बारी से आयोजित किया जाता रहा
▪️मां वाउचर योजना: 08 अगस्त
हालांकि इस योजना को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में 08 मार्च को ही प्रदेश के तीन जिलों से हरी झंडी दी जा चुकी थी इस योजना के तहत अब गर्भवती महिलाएं, प्राइवेट हॉस्पिटल्स में भी निःशुल्क सोनोग्राफी करवा सकेगी
▪️‘ मिशन मौसम’ मिशन मौसम को पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की ओर से कार्यान्वित किया जाएगा |केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दो वर्षों के लिए 2,000 करोड़ रुपये हर मौसम के लिए अधिक तैयार और जलवायु-स्मार्ट भारत बनाने के लिए ‘मिशन मौसम’ को स्वीकृति प्रदान की
▪️पोर्ट ब्लेयर का नाम अब श्री विजयपुरम होगा,केंद्र सरकार ने केंद्र शासित प्रदेश अंडमान निकोबार की राजधानी पोर्ट ब्लेयर का नाम बदलकर अब ‘श्री विजयपुरम’ कर दिया है
टेलीग्राम पर जुड़े 👇
Pashu parichar Test 3 MCQ
38. किसे हाल ही में अक्टूबर 2024 में को JSW स्पोर्ट्स में क्रिकेट निदेशक नियुक्त किया गया ?
(अ) अजय जडेजा
(ब) राहुल द्रविड़
(स) सौरव गांगुली
(द) अनिल कुंबले
39. किस शहर में, केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने हाल ही में अक्टूबर 2024 में बायोपॉलिमर के लिए भारत की पहली प्रदर्शन सुविधा का उद्घाटन किया ?
(अ) जोधपुर, राजस्थान
(ब) विशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश
(स) पुणे, महाराष्ट्र
(द) अहमदाबाद, गुजरात
40. हाल ही में नवंबर 2024 में पहला रक्षा अंतरिक्ष एजेंसी अभ्यास कहाँ आयोजित किया गया था ?
मुंबई
चेन्नई
नई दिल्ली
कोलकाता
41. DRDO ने नवंबर 2024 में ओडिशा के चांदीपुर में एकीकृत परीक्षण रेंज से अपने LRLACM का पहला उड़ान परीक्षण किया। LRLACM का पूर्ण रूप क्या है ?
(अ) लॉन्ना रेंज लैंड अटैक कॉम्बैट मिसाइल
(ब) लॉन्ग रेंज लैंड अटैक क्रूज़ मिसाइल
(स) लॉन्ग रेंज लॉन्च और कंट्रोल मिसाइल
(द) लॉन्ग रेंज लेजर अटैक क्रूज मिसाइल
42. भारत हाल ही में अक्टूबर 2024 में किस फोरम का सहयोगी सदस्य बना है ?
(अ) विश्व स्वास्थ्य संगठन
(ब) अंतर्राष्ट्रीय चिकित्सा उपकरण विनियामक फोरम
(स) संयुक्त राष्ट्र
(द) विश्व व्यापार संगठन
Pashu parichar Test 3 Notes
1. राजस्थान में अपवाह क्षेत्र के आधार पर बड़ी नदियां का क्रम
▪️चम्बल
▪️लूनी
▪️बनास
▪️माही
2. जलग्रहण क्षेत्र के आधार पर राजस्थान की बड़ी नदियां
▪️बनास
▪️लूनी
▪️चम्बल
▪️माही
3. सतही जल(किसी नदी में वर्षभर जल की मात्रा) के आधार पर राजस्थान की बड़ी नदियां
▪️चम्बल
▪️बनास
▪️माही
▪️लूनी
43. ग्लेशियर पिघलने के कारण किन दो देशों ने अपनी अल्पाइन सीमाओं को फिर से बनाया ?
(Important question)
Anonymous Quiz
(अ) जर्मनी और ऑस्ट्रिया
(ब) फ्रांस और स्विट्जरलैंड
(स) इटली और स्विट्जरलैंड
(द) ऑस्ट्रिया और इटली
44. राज्य में मालवी व गीर नस्ल की गायों का प्रजनन केन्द्र स्थित है ?
डग (झालावाड़)
कुम्हेर (भरतपुर)
चांदन (जैसलमेर)
नोहर (हनुमानगढ़)
45. भारत ने नवंबर 2024 में किस देश को तेज़ इंटरसेप्टर क्राफ्ट उपहार में दिए ?
श्रीलंका
मालदीव
मोजांबिक
इंडोनेशिया
46. कार्बन उत्सर्जन से निपटने के लिए सीओपी 29 के दौरान यूएई ने किस पहल की घोषणा की ?
(अ) वैश्विक कार्बन कर कार्यक्रम
(ब) ऊर्जा दक्षता गठबंधन
(स) नवीकरणीय ऊर्जा परिषद
(द) वैश्विक उत्सर्जन नियंत्रण पहल
47. कैलाश सांखला प्रकृति व्याख्यान केन्द्र की स्थापना की गई है ?
रणथंभौर
सरिस्का
कुंभलगढ़
कार्बेट पार्क
Padhu parichar Test 3 Notes
बीसलपुर बांध – राजमहल, टोंक
टोरडी सागर बांध – टोंक
रामगढ बांध – जयपुर
काणोता बांध,पाटन टैंक व गूलर बांध – जयपुर
बंध बारेठा बांध – भरतपुर
पाँचना बांध – करौली
मोरेल बांध – सवाई माधोपुर
काली सिंध व भीमसागर बांध – झालावाड
सोम-कमला- अम्बा सिंचाई परियोजना – डूंगरपुर
जवाई बांध,बांकली बांध,हेमावास बांध – पाली
नारायण सागर बांध – अजमेर
जवाहर सागर,कोटा सिंचाई बांध – कोटा
राणा प्रताप सागर,भूपाल सागर,ओराई बांध सोनियाना बांध – चित्तौड़गढ़
माही बजाज सागर,कागदी पिक अप बांध – बाँसवाडा
जाखम बांध – प्रतापगढ
मेजा बांध,खारी बांध,अडवान बांध
,राम सागर बांध – भीलवाड़ा
जसवंत सागर व तख्त सागर बांध – जोधपुर
वाकल बांध – उदयपुर
अनूप सागर व गजनेर बांध – बीकानेर
तालछापर बांध – चूरू
अजीत सागर बांध – झुंझुंनू
माधोसागर, कालाखोह व रेडियो सागर बांध – दौसा
पार्वती बांध – धौलपुर
गरदडा बांध – बूंदी
उम्मेद सागर,सीताबाडी बांध
परवन बांध – बाराँ
Important links
WhatsApp Group | Click Here |
Telegram channel | Click Here |
Rogjar Bulletin | Click Here |