RSMSSB Pashu Parichar Exam Important MCQ And Notes: पशु परिचर भर्ती महत्वपूर्ण MCQ
RSMSSB Pashu Parichar Exam Important MCQ And Notes: पशु परिचर भर्ती महत्वपूर्ण MCQ
राजस्थान पशु परिचर भर्ती का आयोजन 1 दिसंबर से शुरू है। अतः सभी तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को इस समय ज्यादा से ज्यादा क्वेश्चन आंसर यानी एमसीक्यू मिलनी चाहिए।
जिससे कि उनका ज्यादा से ज्यादा रिवीजन होगा और वह बाकी लोगों से कंपटीशन में आगे रहेंगे।
इसी को देखते हुए हमने हमारे व्यूवर्स के लिए एक सीरीज की शुरुआत की है, जो कि अगले पशु परिचर भर्ती तक चलेगी। इसमें हम आपको प्रतिदिन 100 MCQ और कुछ महत्वपूर्ण नोट्स देंगे।
जिसमें से प्रश्न आने की संभावना ज्यादा है, या फिर जो जीके का सबसे इंपोर्टेंट पार्ट है।
इसको पढ़ने के पश्चात आप इस बात को लेकर निश्चित हो जाओगे कि आपका जीके पूरा तैयार है।
Model Test Number 1 : यहां से देखे
1. सियाचिन ग्लेशियर भारत के किस राज्य में है?
(A) जम्मू कश्मीर
(B) उत्तराखंड
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) सिक्किम
2. सेठानी का जोहडा कहां स्थित है ?
(Important question)
बीकानेर में
बूंदी में
बारां में
चुरू में
3. कवल टाइगर रिजर्व किस राज्य में स्थित है ?
(Most Important Question)
राजस्थान
तेलंगाना
कर्नाटक
मध्य प्रदेश
4. जिनेवा में 149वीं अंतर-संसदीय संघ बैठक में भारत के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कौन कर रहा है ?
(Most Important Question)
अमित शाह
जेपी नड्डा
ओम बिरला
एस जयशंकर
5. 133वें डूरंड फुटबॉल कप 2024 के फाइनल में मोहन बागान सुपर जाइंट फुटबॉल क्लब को किस टीम ने हरा दिया?
(Important question)
(अ) नॉर्थईस्ट यूनाइटेड फुटबॉल क्लब
(ब) केरल ब्लास्टर्स फुटबॉल क्लब
(स) इंडियन एयर फोर्स एफटी
(द) ईस्ट बंगाल एफसी
6. प्रत्येक वर्ष विश्व पर्यटन दिवस कब मनाया जाता है ?
(Important question)
(अ) 25 सितंबर
(ब) 27 सितंबर
(स) 22 सितंबर
(द) 15 सितंबर
RSMSSB Pashu Parichar Exam Important Notes राजस्थान वैवाहिक रीति रिवाज
▪️ओलन्दी :- वधू के साथ उसके पीहर से उसका छोटा भाई या कोई निकट संबंधी आता है। वह ओलन्दा या ओलन्दी कहलाती है ।
▪️रियाण :- पश्चिमी राजस्थान में विवाह के दूसरे दिन अफीम द्वारा मेहमानो की मान मनुहार करना ।
▪️सिंघोडा :- श्रीमालियो मे विवाह से एक दिन पहले रात को सिंघोडा होता है वधू के घर की स्त्रियाँ वर के घर जाती है तथा वर के मुँह पर दही लगाती है ।
▪️मुकलावा/ गौना : विवाहित अवयस्क कन्या को जब वयस्क होने पर उसे अपने ससुराल भेजा जाता है तो वह “मुकलावा” कहलाता है ।
▪️बढार :- विवाह के अवसर पर दुल्हन वालो की तरफ से विवाह के दूसरे दिन दिया जाने वाले सामूहिक प्रीतिभोज को बढार कहते है ।
RSMSSB Pashu Parichar Exam Important MCQ
7. किस थिंक टैंक की स्थापना दक्षिण पश्चिमी कमान, जयपुर में की गई ?
(Most Important Question)
(अ) डिफेंस इनोवेशन हब
(ब) ज्ञान शक्ति
(स) सुरक्षा समाधान केंद्र
(द) रक्षा थिंक टैंक इंडिया
8. विश्व का पहला हाई-ऐल्टिट्यूड वाला पैरा स्पोर्ट्स सेंटर कहां स्थापित किया जाएगा ?
(Most Important Question)
श्रीनगर
लेह
ईटानगर
उदयपुर
9. मिश्रजी की छतरी कहां स्थित है?
(Most important question)
Anonymous Quiz
जयपुर
अलवर
जोधपुर
बूंदी
10. राष्ट्रमंडल खेलों के 2026 संस्करण से कई खेलों को बाहर कर दिया गया है, इसका आयोजन कहां होगा ?
(Important question)
Anonymous Quiz
(अ) गोल्डकोस्ट
(ब) बर्मिंघम
(स) ग्लासगो
(द) नई दिल्ली
11. राजस्थान के किस दुर्ग को ‘चिल्ह काटीला’ भी कहते हैं?
(Important questions)
सोनार दुर्ग
नागौर दुर्ग
जयगढ़ दुर्ग
भाद्राजून दुर्ग
12. कन्हैया ख्याल’ नामक लोकनाट्य (संगीत दंगल) किस क्षेत्र की अनुपम विशेषता है ?
(Important question)
करौली, अलवर, भरतपुर
अलवर, धौलपुर
भरतपुर, सवाई माधोपुर, जयपुर
करौली, श्री महावीरजी, भरतपुर
13. अक्टूबर 2024 को लॉन्च किए गए नासा के यूरोपा क्लिपर मिशन का मुख्य उद्देश्य क्या है?
(अ) जीवन के संकेतों के लिए मंगल की सतह का पता लगाना
(ब) शनि के छल्लों का अध्ययन करना
(स) बृहस्पति के चंद्रमा यूरोपा की उन स्थितियों की जांच करना जो जीवन का समर्थन कर सकती हैं
(द) यूरोपा पर उतरना और सतह के नमूने एकत्र करना
RSMSSB Pashu Parichar Exam Important Notes राजस्थानी साहित्य की कुछ प्रमुख रचनाएँ 🔰(पार्ट -1)
🔻Special PASHU PARICHAR EXAM🔻
▪️पृथ्वीराज रासौ (चन्दबरदाई) : इसमें अजमेर के अन्तिम चैहान सम्राट- पृथ्वीराज चौहान तृतीय के जीवन चरित्र एवं युद्धों का वर्णन। यह पिंगल में रचित वीर रस का महाकाव्य है। माना जाता है कि चन्द बरदाई पृथ्वीराज चैहान का दरबारी कवि एवं मित्र था।
▪️खुमाण रासौ ( दलपत विजय ) : पिंगल भाषा के इस ग्रन्थ में मेवाड़ के बप्पा रावल से लेकर महाराजा राजसिंह तक के मेवाड़ शासकों का वर्णन है।
▪️विरूद छतहरी, किरतार बावनौ (कवि दुरसा आढ़ा) : विरूद् छतहरी महाराणा प्रताप को शौर्य गाथा है और किरतार बावनौ में उस समय की सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति को बतलाया गया है। दुरसा आढ़ा अकबर के दरबारी कवि थे। इनकी पीतल की बनी मूर्ति अचलगढ़ के अचलेश्वर मंदिर में विद्यमान है।
▪️बीकानेर रां राठौड़ा री ख्यात (दयालदास सिंढायच) : दो खंडोे के ग्रन्थ में जोधपुर एवं बीकानेर के राठौड़ों के प्रारंम्भ से लेकर बीकानेर के महाराजा सरदार सिंह सिंह के राज्यभिषेक तक की घटनाओं का वर्णन है !
▪️सगत रासौ (गिरधर आसिया) : इस डिंगल ग्रन्थ में महाराणा प्रताप के छोटे भाई शक्तिसिंह का वर्णन हे। यह 943 छंदों का प्रबंध काव्य है। कुछ पुस्तकों में इसका नाम सगतसिंह रासौ भी मिलता है।
✅जिला कोर्ट में क्लर्क, चपरासी सहित विभिन्न पदों पर सीधे भर्ती
▪️हम्मीर रासौ (जोधराज) : इस काव्य ग्रन्थ में रणथम्भौर शासक राणा चौहान की वंशावली व अलाउद्दीन खिलजी से युद्ध एवं उनकी वीरता आदि का विस्तृत वर्णन है।
▪️पृथ्वीराज विजय (जयानक) : संस्कृत भाषा के इस काव्य ग्रन्थ में पृथ्वीराज चैहान के वंशक्रम एवं उनकी उपलब्धियाँ का वर्णन किया गया है। इसमें अजमेर के विकास एवं परिवेश की प्रामाणिक जानकारी है।
▪️अजीतोदय (जगजीवन भट्ट) : मुगल संबंधों का विस्तृत वर्णन है। यह संस्कृत भाषा में है।
▪️ढोला मारू रा दूहा (कवि कल्लोल) : डिंगलभाषा के शृंगार रस से परिपूर्ण इस ग्रन्थ में ढोला एवं मारवणी का प्रेमाख्यान है।
▪️गजगुणरूपक (कविया करणीदान) : इसमें जोधपुर के महाराजा गजराज सिंह के राज्य वैभव तीर्थयात्रा एवं युद्धों का वर्णन है। गाडण जोधपुर महाराजा गजराज सिंह के प्रिय कवि थे।
RSMSSB Pashu Parichar Exam Important MCQ And Notes: पशु परिचर भर्ती महत्वपूर्ण MCQ
फ्री सभी विषयों की नोट्स और PDF के लिए:– व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
▪️सूरज प्रकास (कविया करणीदान) : इसमें जोधपुर के राठौड़ वंश के प्रारंभ से लेकर महाराजा अभयसिंह के समय तक की घटनाओं का वर्णन है। साथ ही अभयसिंह एवं गुजरात के सूबेदार सरबुलंद खाँ के मध्य युद्ध एवं अभयसिंह की विजय का वर्णन हे।
▪️एकलिंग महात्म्य (कान्हा व्यास) : यह गुहिल शासकों की वंशावाली एवं मेवाड़ के राजनैतिक व सामाजिक संगठन की जानकारी प्रदान करता है।
▪️मूता नैणसी री ख्यात तथा मारवाड़ रा परगना री विगत (मुहणौत नैणसी) : जोधपुर महाराजा जसवंतसिंह प्रथम के दीवान नैणसी की इस कृति में राजस्थान के विभिन्न राज्यों के इतिहास के साथ-साथ समीपवर्ती रियासतों (गुजरात, काठियावाड़, बघेलखंड आदि) के इतिहास पर भी अच्छा प्रकाश डाला गया है।
▪️पद्मावत (मलिक मोहम्मद जायसी) : 1543 ई, लगभग रचित इस महाकाव्य में अलाउद्दीन खिलजी एवं मेवाड़ के शासक रावल रतनसिंह की रानी पद्मिनी को प्राप्त करने की इच्छा थी।
▪️विजयपाल रासौ (नल्ल सिंह) : पिंगल भाषा के इस वीर-रसात्मक ग्रन्थ में विजयगढ़ (करौली) के यदुवंशी राजा विजयपाल की दिग्विजय एवं पंग लड़ाई का वर्णन है।
▪️नागर समुच्चय (भक्त नागरीदास) : यह ग्रन्थ किशनगढ़ के राजा सावंतसिंह (नागरीदास) की विभित्र रचनाओं का संग्रह है सावंतसिंह ने राधाकृष्ण की प्रेमलीला विषयक श्रृंगार रसात्मक रचनाएँ की थी।
▪️हम्मीर महाकाव्य (नयनचन्द्र सूरि) : जैन मुनि नयनचन्द्र सूरि ने रणथम्भौर के चैहान शासकों का वर्णन किया है।
▪️वेलि किसन रुक्मणी री (पृथ्वीराज राठौड़) : अकबर के नवरत्नों में से कवि पृथ्वीराज बीकानेर शासक रायसिंह के छोटे भाई तथा ‘पीथल‘ नाम से साहित्य रचना करते थे।
▪️कान्हड़दे प्रबन्ध (पद्मनाभ) : पद्मनाभ जालौर शासक अखैराज के दरबारी कवि थे। इस ग्रन्थ में इन्होंने जालौर के वीर शासक कान्हड़दे एवं अलाउद्दीन खिलजी के मध्य हुए यु़द्ध एवं कान्हड़दे के पुत्र वीरमदे अलाउद्दीन की पुत्री फिरोजा के प्रेम प्रसंग का वर्णन किया हे।
राजस्थान के प्रमुख रासो
▪️पृथ्वीराज रासो – चन्द्रबरदाई
▪️बिसलदेव रासो – नरपति नाल्ह
▪️लावा रासो – कविया गोपालदास
▪️क्यामखां रासो – कवि जान
▪️खुमाण रासो – दौलत विजय
▪️सगत रासो – गिरधर आसिया
▪️हम्मीर रासो – जोधराज
टेलीग्राम पर जुड़े :- यहां क्लिक करें
RSMSSB Pashu Parichar Exam Important MCQ And Notes: पशु परिचर भर्ती महत्वपूर्ण MCQ
14. राष्ट्रीय लर्निंग वीक’ या ‘कर्मयोगी सप्ताह’ कब से कब तक आयोजित किया जा रहा है ?
(अ) 18 से 24 अक्टूबर
(ब) 19 से 25 अक्टूबर
(स) 20 से 26 अक्टूबर
(द) 21 से 27 अक्टूबर
15. तीसरे वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ शिखर सम्मेलन का मेजबानी कौनसा देश करेगा ?
थाईलैंड
भारत
सिंगापुर
चीन
16. भारत की पहली डिजिटल जनसंख्या घड़ी का उद्घाटन कहाँ किया गया ?
उज्जैन
जयपुर
बेंगलुरू
मुंबई
17. मुगल बादशाह अपनी विजयों में से आधी के लिए राठौड़ की एक लाख तलवारों के अहसानमंद थे ” ये कथन कहा है ?
कर्नल टॉड
मेकमिलन
ए.एल.बॉशम
एलफिंस्टन
RSMSSB Pashu Parichar Exam Important MCQ राजस्थान का भौतिक भूगोल
18.भानगढ व सिरावास श्रेणियां स्थित है
उतर- उत्तरी अरावली
नोट- इस उत्तरी पूर्वी अरावली का विस्तार सांभर झील से झुंझुनू के खेतड़ी सिंघाना तक माना जाता है यहां पर इसकी औसत ऊंचाई 450 मीटर है
19.मुकुन्दरा की पहाड़ियां भाग है
उतर- हाडोती पठार का
नोट- यह पहाड़ियां झालावाड़ के झालरापाटन से कोटा के बीच स्थित है
20.छप्पन का मैदान भाग स्थित है
उतर- माही बेसिन का
नोट- माही बेसिन पूर्वी मैदान का भाग है जिसका विस्तार राजस्थान के डूंगरपुर बांसवाड़ा तथा प्रतापगढ़ जिलों में है प्रतापगढ़ तथा बांसवाड़ा के बीच 56 नदी नालों तथा गांव का समूह वाले मैदान भाग को छप्पन का मैदान कहते हैं
21. गोड़वाड प्रदेश को अन्य किस नाम से जाना जाता है
उतर- लुनी जवाई बेसिन
नोट- लूनी नदी अजमेर जिले में नाग पहाड़ से निकलती है तत्पश्चात की है अजमेर नागौर जोधपुर पाली जालौर में बहती है जालोर मे सुकडी़ किसकी सहायक नदी है जिसके किनारे जालोर अर्थात सुवर्णगिरि का दुर्ग बना हुआ है
22.डागंलैडं किसका भाग है
उतर-करौली पठार
नोट- चंबल बेसिन में पाई जाने वाली अनियमित पहाड़ियां तथा उबड़ खाबड़ युक्त भूमि डांग क्षेत्र कहलाता है यह क्षेत्र करौली पठार का भाग है राजस्थान में डांग की रानी करौली को कहा जाता है
23. चित्तौड़गढ़ का किला कौन से पठार पर स्थित है
उतर- मेसा पठार
नोट – राजस्थान का सबसे ऊंचा पठार उड़िया का पठार है जो माउंट आबू में है
24. राजस्थान के मरुस्थल को किस नाम से जाना जाता है
उतर- थार मरुस्थल
नोट – दुनिया में सर्वाधिक जैव विविधता और जनसंख्या वाला मरुस्थल थार का मरुस्थल है
25.भोराठ का पठार कहा अवस्थित हैं
उतर- कुंभलगढ़ से गोगुंदा तक जो उदयपुर के उत्तर पश्चिम में स्थित है वही ऊपर माल का पठार भैंस रोड गढ़ से बिजोलिया के बीच स्थित है
26. अरावली पर्वतमाला की सबसे ऊंचा पर्वत शिखर कौन सा है
उतर-गुरुशिखर
नोट- गुरु शिखर जो सिरोही जिले में स्थित है यह राजस्थान की सबसे ऊंची पर्वत चोटी है कर्नल जेम्स टॉड ने इसकी एक एकातंता को देखते हुए इसे संतो का शिखर कहा है पृथ्वीराज चौहान की दरबारी विद्वान चंद्रवरदाई जिसने हिंदी साहित्य का पहला महाकाव्य पृथ्वीराज रासो की रचना की थी उसके अनुसार वशिष्ठ ऋषि ने यहीं पर यज्ञ का आयोजन कर प्रतिहार, परमार ,चौहान और चालुक्य 4 जातियों को अग्निकुडं से पैदा किया था
27.खडी़न राजस्थान की किस जिले में जल संरक्षण की एक परंपरागत विधि है
उतर- जैसलमेर
नोट- जैसलमेर में पालीवाल ब्राह्मणों के द्वारा विकसित 15 शताब्दी में एक परंपरागत विधि जिसमें खडीन मिट्टी का बांधनुमा अस्थाई तालाब होता था
राजस्थान जीके अति महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
28. 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान के निम्न में से किस जिले में लिंगानुपात सबसे अधिक है – डूंगरपुर
29. राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्ति निम्न में से किसके द्वारा की जाती है – राज्यपाल
30. रामगढ़ विषधारी वन्य जीव अभ्यारण राजस्थान के किस जिले में स्थित है – बूंदी
31.30 मार्च 1949 को वृहत राजस्थान का औपचारिक उद्घाटन किसके द्वारा किया गया – सरदार वल्लभभाई पटेल
32. राजस्थान राज्य योजना बोर्ड का अध्यक्ष कौन होता है – मुख्यमंत्री
RSMSSB Pashu Parichar Exam Important Link
Answer Key | Click Here |
Whatahapp Group | Click Here |
Model Test no 1 | Click Here |
Rogjar Bulletin | Click Here |