Rajasthan Government New Rule Competition Exam fee will be charged
राज्य सरकार ने निर्णय लिया गया है कि अब आगे से परीक्षा शुल्क लिया जाएगा
Rajasthan Government New Rule Competition Exam fee will be charged: राज्य सरकार ने निर्णय लिया गया है कि अब आगे से परीक्षा शुल्क लिया जाएगा
Rajasthan Government New Rule Competition Exam fee will be charged
राज्य सरकार ने निर्णय लिया गया है कि अब आगे से परीक्षा शुल्क लिया जाएगा
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड और लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित की जाने वाली
भर्तियों में पिछले कुछ समय से परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाता था।
अर्थात एसएसओ आईडी के माध्यम से जिसने वन टाइम रजिस्ट्रेशन करवा रखा है।
उसे किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाता था। सभी भर्ती परीक्षाओं के फॉर्म बिना शुल्क के भरे जाते थे।
किंतु अब सरकार ने पुनः वापस फैसला लिया है कि आगामी सरकारी कंपटीशन एग्जाम में सामान्य फीस का प्रावधान किया जाएगा।
राजस्थान सैकंड ग्रेड शिक्षक 2100 भर्ती अभ्यर्थना RPSC को भेजी
राजस्थान के किसी की भर्ती का फॉर्म भरने पर देनी होगी फीस
दो भागचंद बादल ने ट्वीट करके यह जानकारी दी है कि कहीं अभ्यर्थी भर्तियों के फॉर्म भर देते हैं।
किंतु परीक्षा देने नहीं जाते जिससे कि आमजन के पैसों की बर्बादी होती है। और परीक्षा समय में बोर्ड को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
इस समस्या कम करने के लिए के लिए सरकार ने फिर से एग्जाम फीस लेना शुरू किया है।
Competition Exam Form fee कितनी होगी ?
परीक्षाओं में कैंडिडेट्स द्वारा फॉर्म भरकर परीक्षाओं में ना बैठने से आमजन के पैसे एवं संसाधनों का अपव्यय होता है।
यह किसी के भी हित में नहीं है। इसलिए राज्य सरकार ने निर्णय लिया गया है कि अब आगे से परीक्षा शुल्क लिया जाएगा।
General/OBC | 300 |
SC/ST | 200 |
OTHERS | 200 |
Important links
सामान्य श्रेणी -300/-
Reserve Category -200/-
PH category -200/-
Kya srakar ghate me jane lag gai kya jo free seva dand kar rhe
चुनाव के समय अशोक गहलोत सरकार ने शुरु की अब चुनाव खत्म हो गए है।