REET Pre Exam New Rule 2025
रीट पात्रता परीक्षा 2025 के लिए नियमों देखें, एक भी गलती और परीक्षा से बाहर
REET Pre Exam New Rule 2025: रीट पात्रता परीक्षा 2025 के लिए नियमों देखें, एक भी गलती और परीक्षा से बाहर
REET Pre Exam New Rule 2025: रीट पात्रता परीक्षा 2025 के लिए नियमों देखें, एक भी गलती और परीक्षा से बाहर
रीट पात्रता परीक्षा 2025 के लिए नोटिफिकेशन नवंबर माह में 25 तारीख को जारी होने वाला है।
और इस भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन फरवरी माह में किया जाना तय है।
और भर्ती ऑफलाइन मोड में होगी।
यानी भर्ती ओमर बेस्ट होगी।
और इस बार रीट भर्ती में ओएमआर शीट में बड़ा बदलाव किया जाएगा।
अतः आप सभी से अनुरोध है कि एक बार इस पोस्ट को अंत तक पढ़े तथा किए
गए बदलाव के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करें।
अन्यथा अगर आपने रीट भर्ती परीक्षा में ओएमआर भरते समय किसी प्रकार की गलती
की तो आप परीक्षा से बाहर हो जाओगे।
REET Pre Exam OMR Sheet Bharne Ke New Rule!
राजस्थान शिक्षा विभाग के शासन सचिव प्रश्न कुणाल ने बताया कि इस बार रीट पात्रता परीक्षा में दिए जाने वाले
ओएमआर शीट में बड़े बदलाव करने के बारे में विचार किया जा रहा है।
इस बदलाव से रीट पात्रता परीक्षा में पारदर्शिता बनी रहेगी तथा अभ्यर्थियों में रीट पात्रता परीक्षा की
ओएमआर शीट में होने वाली धांधली से संबंधित प्रश्न पर भी पूर्ण विराम लगेगा।
REET Pre Exam 2025 New Rule
आपको बता दे की पात्रता परीक्षा यानी रीट प्री एग्जाम में किसी भी प्रकार की नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं रखा गया है।
किंतु इस बार माध्यमिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष कृष्ण कुणाल ने बताया कि
रीट पात्रता परीक्षा के लिए ओएमआर शीट में चार की जगह पांच ऑप्शन रखे जाएंगे।
जिसमें यदि कोई अभिव्यक्ति किसी क्वेश्चन को स्कीप करता है।
अथवा अटेंड नहीं करता है तो उसे उसे पांचवे ऑप्शन को भरना होगा।
यदि वह ऐसा नहीं करता है तो तो उसके नंबर काटे जाएंगे और
नेगेटिव मार्किंग भी की जा सकती है।
Kya hai OMR Rule REET PRE EXAM 2025 ?
आपको बता दे कि अगर कोई अभ्यर्थी किसी प्रश्न को अटेंड नहीं करना चाहे।
तो उसे उसे प्रश्न के लिए ओएमआर शीट में पांचवा ऑप्शन पर गोला करना होगा।
अगर वह ऐसा नहीं करता है और प्रति प्रश्न में पांचो गोलों में से एक भी गोल नहीं भरता है।
ऐसा करने पर उसके नंबर काटे जा सकते हैं अथवा नेगेटिव मार्किंग भी रखी जा सकती है।
यदि किसी अभ्यर्थी द्वारा 10 फीसदी से अधिक गोले खाली छोड़े गए हैं।
यानी चार ऑप्शन के अलावा अगर किसी प्रश्न को छोड़ा है।
तो उसके लिए उसने पांचवा गोल नहीं भरा है।
और ऐसा उसने पूरे प्रश्न पत्र में 10 फीसदी से अधिक किया है तो वह परीक्षा से डिसक्वालीफाई हो जाएगा।
और उसे वह पात्रता परीक्षा से ही बाहर हो जाएगा वह MAIN रीट भर्ती का एग्जाम नहीं दे पाएगा।
REET OMR SHEET 5th Round Rule kya h
यह रूल जल्दी जारी किया जा सकता है।
रहता इसका नोटिफिकेशन ऑफिशल नोटिफिकेशन के साथ ही जारी किया जाएगा।
अतः आप सभी से अनुरोध है कि इस बात का ध्यान रखें की परीक्षा में अगर आप कोई प्रश्न स्कीम करते हैं।
तो पांचवा गोला जरूर भरे,अन्यथा आप परीक्षा से बाहर हो जाओगे।
REET Pre Notification Date and Category Wise Post
रीड पात्रता परीक्षा के नोटिफिकेशन को लेकर कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष ने साफ कर दिया है।
कि इसका नोटिफिकेशन नवंबर 25 को जारी किया जाएगा।
तथा इसके आवेदन 1 दिसंबर से शुरू होंगे अतः सभी व्यक्तियों से निवेदन है कि अपने सभी डॉक्यूमेंट पहले से तैयार रखें।
REET Pre Exam 2025 Category Wise Post
रीड पात्रता परीक्षा के लिए अभी तक पदों को लेकर कोई स्थिति साफ नहीं है।
लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार महिलाओं के लिए 50% आरक्षण की व्यवस्था की जाएगी।
इसके पश्चात सभी वर्गों के लिए पुरुषों के लिए इतनी ज्यादा पद नहीं आएंगे।
जीतने की उम्मीद किए जा रहे हैं अतः आप अपनी तैयारी मजबूत रखें।
जिससे कि आप काम पड़ा में भी भारती परीक्षा को आसानी से निकल सके।
Category Wise Post
|
Important Links REET PRE EXAM Notification 2025
REET Pre Notification | 25/11/2024 |
Rogjar Bulletin | CLICK HERE |
Pre New Syllabus | 25/11/2024,/ Link 1 |
REET Pre Post Details | Click Here |
Pre Exam Date | Click Here |